अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट रमना -बहियार कला में इतहादुल मुस्लेमीन अंजुमन कमेटि का चुनाव सोमवार को रमना पुलिस प्रशासन की उपस्थित मे कराया गया ।हलाकि चुनाव संपन्न होते तक सदर पद के दो अलग अलग गुट दावेदार हो गए।जहा एक गुट ने मंसूर अंसारी,अतहर अंसारी,हाजी मैनुद्दिन अंसारी के प्रवेकक्षण मे ताहीर अंसारी को निर्विरोध सदर चुने जाने का घोषना कर दिया ।जबकि दुसरा गुट ने तहसीन राजा व सुभान अंसारी के प्रवेकक्षण मे संपन्न कराए गए चुनाव मे सदर पद के लिए सहबान अंसारी और आलीम अंसारी ने नामांकन पत्र दाखिल किया ।नामांकन पत्रों के जांच के बाद कराए गए मतदान मे सहबान अंसारी को ,265 तथा आलीम अंसारी को 52 मत प्राप्त हुआ। सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले सहबान अंसारी को सदर घोषित किया गया।मौके पर उप मुखिया इरफान अंसारी,अफरोज अमसारी,मिठु मिया,आदम अली,रियाज,अंसारी,हासिम अंसारी,वाहिद अली,सब्बा हुसैन,आशिक अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे

Read Time:1 Minute, 36 Second