Bihar Aurangabad News। मूर्ति विसर्जन के दौरान दो युवकों की नदी डूबने से हुई मौत, दो को बचाया गया, मां की प्रतिमा को लेकर जैसे ही नदी में प्रवेश किए उसी दरमायन असंतुलित होकर मूर्ति के साथ ही गहरे पानी मे चले गए
सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हुआ। घटना ओबरा थाना क्षेत्र के महुआंव गांव की है। यहां घाट पर मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान चार लोग डूबने लगे, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। हालांकि दो लोगों को ग्रामीणों ने बचा लिया। घटना के बाद से विसर्जन स्थल पर ऑफर तफरी का माहौल उतपन्न हो गया और चीख पुकार मच गई।इसकी सूचना तत्काल ओबरा थाना को दी गयी। ग्रामीणों ने दोनों युवकों के शव को नदी से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया।
मृतक युवकों की पहचान विवेक कुमार एवं शशि प्रकाश के रूप में की गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव स्थित विद्यालय में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई थी और रविवार होने के कारण प्रतिमा का विसर्जन नही किया गया था।लेकिन आज सोमवार को गांव के युवकों के द्वारा प्रतिमा विसर्जन के लिए ले जाया गया।जैसे ही प्रतिमा को लेकर युवक नदी में प्रवेश किये वैसे ही असुंतलित होकर चार युवक मूर्ति के साथ ही गहरे पानी मे चले गए।जिससे दो की मौत हो गयी।
393 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…