
विशुनपुरा से संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
विशुनपुरा स्थित भगवान विष्णु मंदिर परिसर में आर एस एस खंड विशुनपुरा में गुरु दक्षिणा कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें रपूरा निवासी लव कुमार पांडेय द्वारा भारत के वीर सपूतों को याद किया गया और उनके द्वारा यह भी बताया गया की आर एस एस खंड भारत ही नहीं पूरे देश विदेश में बहुत बड़ी स्वयंसेवक खंड है जो अनुशासन और मिलकर रहने का संदेश देता है और उन्होंने यह भी कहा की हमसब जाति के नाम पर अलग अलग हैं जिसको एक होना होगा और भाईचारा से रहना होगा।
वहीं उपस्थित विभिन्न लोगों ने अपना गुरुदक्षिणा भी आर एस एस भगवा ध्वज को समर्पित किया गया।
जहां स्वयंसेवक लव कुमार पांडेय, खण्ड संपर्क प्रमुख सह समाजसेवी संजय सूर्या, खंड कार्यवाह सुरेंद्र सिंह, बौद्धिक पंकज गुप्ता, मुख्य शिक्षक राहुल कुमार, प्रार्थना वाचक मंजीत कुमार, विशुनपुरा पंचायत मुखिया पति प्रवीण यादव, विशुनपुरा प्रखंड प्रमुख पति चंदन मेहता, नवल किशोर गुप्ता, भाई सुजीत मेहता तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।
