✍️संवाददाता अरमान खान
श्री बंशीधर नगर:– नगर उंटारी थाना क्षेत्र के महुली गांव में एक मजदूर युवक ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना को लेकर आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना के एसआई सुनील कुमार दास घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया। जानकारी के अनुसार महुली गांव निवासी बैजनाथ उराँव के 30 वर्षीय पुत्र सुनील उरांव है। वह पैसे से मजदूरी का काम करता करता था। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से घर में पारिवारिक विवाद चल रहा था। सुनील उरांव का दो पुत्र एवं एक पुत्री है। उसकी पत्नी पिछले कई वर्षों से अपने मायके में रह रही थी। जिससे वह मानसिक तनाव में रहता था। इसी बीच शनिवार की रात में खाना खाने के बाद जब घर में सभी लोग सो गए थे, उसी दरमियान सुनील उरांव ने अपने गले में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार कि सुबह जब परिजन उसे उठाने गए तो दरवाजा बंद था और कोई आवाज नहीं आ रही थी जिसके बाद लोगों ने दरवाजा को थोड़ा को देखा कि सुनील उरांव फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना को दी। वहीं पुलिस ने अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद उसकी पत्नी अपने ससुराल पहुंच गई है। घटना के बाद मृतक की पत्नी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
726 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…