अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट-रमना प्रखंड कार्यालय के सभागार मे प्रखंड प्रमुख करुणा सोनी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक गुरुवार को संपन्न हुई।बैठक में विकास योजनाओ पर विशेष चर्चा की गई। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी ललित प्रसाद सिंह ने जन प्रतिनिधियों को प्रखंड मे संचालित विकास योजनाओ की जानकारी दिया।बैठक मे पंचायत समिति सदस्य सीता देवी ने रमना अस्पताल मे प्रसुती के महिला चिकित्सक और विषैला जंतु के काटने पर इलाज के समुचित व्यवस्था करने की मांग उठाया।जबकि कविता विश्वकर्मा ने भागोडीह मे जर्रजर तार पोल का मामला उठाया।वही बुधन सिंह,सुलेखा कुमारी,रीना देवी सुर्यदेव राम,जमुना सिंह ने जर्जर सड़क,खराब जलमिनार,चापाकल आदी का मामला उठाया।सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार,विधायक प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह ने सिलीदाग पंचायत व उप प्रमुख खजीदा बीबी ने बहियार कला पंचायत के कई समस्या को उठाया।बैठक मे विशेष तौर पर उपस्थित जीप अध्यक्ष शांति देवी ने कहा कि पंसस के द्वारा उठाए गए समस्याओं का सामाधान होने पर समिति की बैठक का औचित्य है। समस्या स्थानिय स्तर समस्या का सामाधान नही होने के स्थित मै जिला से सामाधान का प्रयास करूंगी।प्रमुख करुणा सोनी ने कहा कि सदस्यों के उठाए गए जनसमस्या का निराकर प्रशासनिक अधिकारी अविलंब करें।बीडीओ ललित प्रसाद सिंह ने सदस्यों को जानकारी देते हुए कहा कि पेंशन के लिए 1050 और यूआईडी कार्ड के 250 आवेदन प्राप्त हुआ है।जिसका निस्पादन अंतिम चरण मे है। सीओ सतीश कुमार सिन्हा बताया कि वज्रपात या विषैला जंतु के काटने से मौत के बाद पोस्टमार्ट जरुर कराए आपदा विभाग से चार लाख रुपये का सहायता दिया जाएगा।वही विभिन्न विभागों से अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मीयों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। मौके पर थाना प्रभारी सुधांशु कुमार, सीडीपीओ रीना साहू,वन विभाग से प्रविण शुक्ल,बीपीओ रोहित शुक्ल,प्रधान सहायक रामानुज शुक्ल , सहायक राहुल प्रकाश, पंचायती राज पदाधिकारी विक्रांत चौधरी,अजीत कुमार सहित सभी पंचायत समिति सदस्य,पंचायत सचिव व रोजगार सेवक मौजूद थे।
496 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…