केतार : केतार विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के तत्वावधान में सावन माह के तीसरे सोमवारी के अवसर पर साहसी कावर यात्रा निकाली गई। कांवर यात्रा को केतार मंदिर विकास समिति के लोगों ने महावीरी झंडा दिखाकर रवाना किया। वही गांजे – बाजे के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं वाहन से 16किलोमीटर दूर मेरौनी गांव स्थित सोन – पंडा नदी के संगम तट पर पहुंचे। जहां लोहारगाड़ा पंचायत के मुखिया पति सीताराम शर्मा के द्वारा सभी कांवरियों के लिए शरबत का व्यवस्था कराया गया था। उसके बाद सभी कांवरिया सोन – पंडा नदी के संगम तट पर विद्वानों के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना और मंत्रोच्चार के बाद कलश में जल ले कर रवाना हुए। उसके बाद परसोडीह में युवा समाजसेवी पंकज सिंह के द्वारा सभी कावरियो के लिए जलपान का व्यवस्था कराया गया था। उसके बाद मुकुंदपुर पंचायत के मुखिया मुंगा साह के द्वारा सभी कावरियो के लिए जलपान का व्यवस्था कराया गया था। वही जब केतार कांवरियों का जत्था पहुंचा तब केतार पंचायत के मुखिया प्रमोद कुमार के द्वारा फल का वितरण किया गया। साथ ही
सिसरी मोड़ के पास केतार बाज़ार के युवा शिवम् कमलापुरी ,प्रिंस कुमार ,रूपेश कमलापुरी, गोलू कमलापुरी के द्वारा सभी कांवरियों को फल का वितरण किया गया।
वही सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जल लेकर चतुर्भुजी मंदिर परिसर में पहुंचे. जहां महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया. इस दौरान श्रद्धालु हर – हर महादेव, बोल- बम का जयघोष करते हुए और डिजे की धुन पर थिरकते हुए यात्रा तय किया। उसके बाद मंदिर विकास समिति के लोगों के द्वारा सभी कांवरियों के लिए भंडारा का व्यवस्था कराया गया था। वही सभी श्रद्धालुओं के लिए चिकित्सा के देखरेख में राज किशोर सिंह अपनी अहम भूमिका निभा रहे थे। इस मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विक्रमा सिंह, उपाध्यक्ष हेमंत पाठक, सचिव कुंदन कुमार, सदस्य कन्हाई प्रसाद, त्रिपुरारी सिंह, केतार मुखिया प्रमोद कुमार, विश्व हिन्दू परिषद के जिला संयोजक शरद कुमार, बजरंग दल के संयोजक गौतम पाल,प्रदीप कुमार,नीरज कमलापुरी, ओमकार कमलापुरी,संतोष कमालापुरी, वेद प्रकाश, आलोक तिवारी, रविंद्र सोनी, विकास सिंह, राम प्रवेश ठाकुर, बृजलाल पटेल दिवाकर पाठक सहित काफी संख्या में महीला और पुरुष श्रद्धालु मौजूद थें।
542 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…