अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट- रमना थाना परिसर में मंगलवार के अप्राह्न मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।जीप अध्यक्ष शांति देवी की उपस्थित मे संपन्न हुई बैठक मे पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि पिछले दो वर्षो से कोरोना संक्रमण के कारण सभी प्रकार के सार्वजनीक कार्यक्रम नियमाकूल तरीके से बंदिसो में मनाया जाता था ।लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है ।लेकिन इसके बाबजूद सादगी और शालिनता के साथ त्योहार मनाने की आवश्यकता है।तय रुट के साथ जूलूस निकालें ।सभी संवेदनशील स्थानो पर पुलिस की मुस्तैद रहेगी।अफवाह और आपत्ति जनक समाग्री इंटरनेट मिडिया पर वायरल करने वाले लोगों पर प्रशासन की विषेश नजर है।जीप अध्यक्ष शांति देवी ने कहा कि सभी वर्गों को शांति और सादगी के साथ पर्व मनाने की आवश्कता है।किसी भी धर्मालंबियों का त्योहार शांति से संपन्न हो इसके लिए सरकार और प्रशासन सजह है।बैठक में बीडीओ ललित प्रसाद सिंह,थाना प्रभारी सुधांशु कुमार, विधायक प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह,बीससूत्री उपाध्यक्ष मंसूर अंसारी, सहित कई लोगों ने संबोधित किया।जबकि मौके पर रोहित वर्मा, मुन्ना सिंह, नसरुदीन आंसरी, गुलाम अली, बीरेंद्र बैठा, बिरेन्ची पासवान, गुलाम रसूल, संतोष सिंह, सहित अन्य लोग मौजूद थे ।
480 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…