बंशीधर नगर (गढ़वा):- मुस्लिम धर्मावलंबियों के मातम का पर्व मुहर्रम शांतिपूर्ण, भाईचारे के साथ मनाने को लेकर बुधवार को थाना परिसर में पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार की अगुवाई में शांति समिति की बैठक हुई। इसमें उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों ने आपसी भाईचारे के साथ मातम का पर्व मोहर्रम शांतिपूर्ण मनाने का निर्णय लिया। बारी-बारी से उपस्थित लोगों ने अपनी बातों को रखा। लोगों ने कहा कि यहां मुहर्रम सहित सभी त्यौहार दोनों समुदाय के लोग मिलजुलकर आपसी भाईचारे के साथ मनाते आ रहे हैं। कहीं कोई परेशानी नहीं है। पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि मातम का पर्व मोहर्रम शांतिपूर्ण आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। यदि किसी तरह की अफवाह की सूचना मिलती है तो उसे तत्काल प्रशासन व पुलिस को बताएं। उस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। त्यौहार के दौरान आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर प्रशासन व पुलिस की कड़ी निगाह रहेगी। समाज में अशांति फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई भी हो। मोहर्रम के जुलूस के दौरान रूट चार्ट का फॉलो सभी लोग करेंगे। मौके पर थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार, उप प्रमुख गणेश प्रताप देव, मुखिया रेखा देवी, सिबिस्टियानी देवी, मनोज ठाकुर, विवेक कुमार, ओमप्रकाश गुप्ता, वार्ड पार्षद नीरज कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश चौबे, पूर्व प्रमुख रविंद्र कुमार पासवान, माणिक राम, हजारी प्रसाद, अमरनाथ पांडेय, शमीम खान, पूर्व मुखिया मुस्ताक अहमद शेख, अजय कुमार सहित बड़ी संख्या में दोनों समुदाय के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
254 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के मध्य विद्यालय मानदोहर के प्रधानाध्यापक शिक्षक…
ज़ाहिद फैंस क्लब में नौकरी का शानदार मौका: ऑफिस और फील्ड वर्क के लिए करें…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…