बंशीधर नगर (गढ़वा):- पुरानी पंचायत भवन परिसर चेचरिया स्थित शिव मंदिर में स्थापित भगवान भोलेनाथ के नंदी महाराज गंगाजल पी रहे हैं। जी हां जो अपनी आंखों से नहीं देखे हैं उन्हें सुनने में थोड़ा अटपटा जरूर लग रहा होगा, पर हकीकत है कि बुधवार को भक्तों द्वारा पिलाए गए गंगाजल को नंदी महाराज सहर्ष स्वीकार कर पीते जा रहे हैं। यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। चेचरिया स्थित शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ के नंदी महाराज गंगाजल पी रहे हैं। यह खबर आस-पास के गांव में जंगल की आग की तरह फैल रही है। जो भी लोग सुन रहे हैं, वे भागे-भागे शिव मंदिर पहुंच यह चमत्कार अपनी आंखों से देख रहे हैं तथा स्वयं भी चम्मच और कटोरी से नंदी महाराज को गंगाजल पिला रहे हैं। नंदी महाराज को गंगाजल पिलाने के लिए मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है। लोग इसे सावन माह में भगवान भोलेनाथ का चमत्कार मान रहे हैं। जो भी व्यक्ति सुन रहा है कि भगवान भोलेनाथ के नंदी महाराज गंगाजल पी रहे हैं वह आश्चर्य व्यक्त करते हुए यह अनोखा चमत्कार देखने के लिए भागते हुए मंदिर पहुंच रहा है। संदीप कुमार, रिया कुमारी, पंकज कुमार, पार्वती देवी, सुशीला देवी, प्रभावती देवी, रेखा कुमारी, पवन कुमार आदि ने बताया कि जैसे ही सुने की नंदी महाराज गंगाजल पी रहे हैं, हम लोग भी गंगाजल पिलाने को मंदिर पहुंचे और नंदी के मुंह में चम्मच से गंगाजल पिलाए। वाकई में नंदी महाराज गंगाजल पी रहे हैं, जो किसी चमत्कार से कम नहीं है।
212 total views, 1 views today
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति तथा सुशासन…
बडगड से मंटू टोप्पो की रिपोर्ट बडगड । मंगलवार को बडगड प्रखंड अंतर्गत बडगड बाजार…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। रांची वाराणसी इकोनामिक कारिडोर के तहत रमना में…
*एसडीओ ने आदिवासी बहुल बगही टोला में चौपाल लगाकर सुनीं जन समस्याएं**कैंप लगाकर समस्याएं दूर…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के मध्य विद्यालय मानदोहर के प्रधानाध्यापक शिक्षक…
ज़ाहिद फैंस क्लब में नौकरी का शानदार मौका: ऑफिस और फील्ड वर्क के लिए करें…