बंशीधर नगर (गढ़वा):- सावन माह की अंतिम सोमवारी को होने वाली भक्तों की भीड़ के मद्देनजर राजा पहाड़ी शिव मंदिर निर्माण कमेटी की ओर से शनिवार को रूट चार्ट जारी किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए मंदिर व्यवस्थापक नंदलाल प्रसाद ने बताया कि सावन माह के अंतिम सोमवारी को भगवान भोलेनाथ का दर्शन-पूजन व जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। स्थानीय भक्तों के अलावे राज्य के विभिन्न स्थानों से तथा सीमावर्ती उत्तर प्रदेश, बिहार व छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तगण भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक के लिए पहाड़ी मंदिर आते हैं। भक्तों के भीड़ के मद्देनजर राजा पहाड़ी शिव मंदिर जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 75 से बैल बाजार होते हुए सुभाष हलवाई के घर से रेलवे क्रॉसिंग पार कर राजा पहाड़ी शिव मंदिर धाम के प्रवेश द्वार पहुंचेंगे। यहां वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था पहाड़ी परिसर में ही किया गया है। वापसी में राजा पहाड़ी मझिला बांध से भुड़लीतर होते हुए सरस्वती विद्या मंदिर से सुभाष हलवाई के घर होते हुए डॉ सिद्धनाथ प्रसाद की गली से राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर निकलेंगे। श्रावणी महोत्सव के समापन के अवसर पर पूर्व की भांति इस वर्ष भी मंदिर में 24 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है। श्रावणी महोत्सव के शोभायात्रा में बाहर के कलाकारों के द्वारा भव्य झांकी प्रस्तुत किया जाएगा।
236 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…