चिनिया से अफजल मंसूरी की रिपोर्ट
चिनिया प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलैति खैर पंचायत सचिवालय परिसर में मृत शिक्षक राम गहन राम के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया गोपाल कुमार यादव ने की। सर्वप्रथम मृत शिक्षक राम गहन राम के आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई इस मौके पर मुखिया गोपाल कुमार यादव ने कहा कि राम गहन राम के निधन से शिक्षा जगत में अपूरणीय क्षति हुई है विद्यालय में उनका कार्य काफी सराहनीय रहा है जिससे हम लोग कभी भी नहीं भुला सकते । वह बहुत ही मिलनसार एवं सरल स्वभाव के थे उनकी कमी हम लोगों को हमेशा खलेगी बताते चलें कि मृत शिक्षक राम गहन राम राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिलैतीखैरती में कार्यरत थे जो पिछले 1 माह से गंभीर बीमारी से गरसत थे जिनका इलाज लखनऊ से चल रहा था परंतु बीती शाम 7:30 बजे अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब हुई और उनकी मृत्यु हो गई । वे अपने पीछे 2 पुत्र तथा दो पुत्री एवं भरा पूरा परिवार छोड़ कर चले गए वह मूलतः खरौंधी प्रखंड मुख्यालय के निवासी थे जो पिछले 10 वर्षों से चिनिया के बिलैतीखैर विद्यालय में कार्यरत थे वही शोक सभा आयोजन में पंचायत के मुखिया सहित हरिशंकर राम, देवदत्त यादव,बबलू प्रसाद,मुख लाल यादव, रामवृक्ष सिंह ,सुनील यादव, वीरेंद्र सिंह ,बलराम सिंह, उपेंद्र यादव, अजय यादव, विनोद यादव, कुंदन यादव, दुर्गेश यादव, हरि माल सिंह, धर्मजीत सिंह, सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।
257 total views, 2 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…