श्री बंशीधर नगर:- नगर पंचायत क्षेत्र के विशुनपुर (बगईयाटाड) ग्राम स्थित झामुमो युवा नेता लाल बाबू खान के आवास के समीप शाने हुसैन कमेटी के तत्वावधान में शोहदा ए कर्बला का आयोजन किया गया। शोहदा ए कर्बला का शुभारंभ कुराने पाक की तिलावत कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुफ़्ती जाकिर हुसैन साहब ने हजरत इमाम हुसैन की जिंदगी पर रोशनी डाली गई। उन्होंने कहा कि हमे इस्लाम हजरते हुसैन की शहादत से मिला है। उन्हें कभी भुलाया नही जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस्लाम सादगी औऱ प्रेम भाईचारे से रहना का पैगाम देता है हर मुस्लिम को इसका अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि
इमाम हुसैन की शख्सियत से हमें हक के लिए लड़ने व जुल्म के आगे सिर नहीं झुकाने की सीख मिलती है। हालात चाहे जो हों सच्चाई की राह कभी नहीं छोड़नी चाहिए। अंत में सलातो सलाम पढ़कर अमन चैन की दुआ की गई ।मौके पर मौलाना अमीरुद्दीन साहब,मौलाना कादिर साहब,मौलाना आबिद हुसैन,मौलाना फैजान रजा,आमीन खान,मुना खान,विक्की सौदागर, छोटू कुरैशी, रिंकू खान,सलाहू खान,फेराजूल खान,असगर कुरैशी, अंसार खान,अमन कुरैशी सहित अन्य लोग नाम शामिल हैं।मंच का संचालन मौलाना एजाज अंजुम साहब ने किया।
406 total views, 1 views today
विकास कुमार मेराल : भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने सोमवार को उपायुक्त गढ़वा को…
खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट जिस तरह मिट्टी को गर्म कर एक…
रंका से आरती कुमारी की रिपोर्ट मेरा युवा भारत (नेहरू युवा केंद्र, गढ़वा) के तत्वाधान…
व्यवसायी पूनम ने ऐसे दूर किया ग़रीबों के जीवन का अमावस बेटे अथर्व के हाथों…
खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट खरौंधी। प्रखंड अंतर्गत कुपा में कल 13.01.2025…
विशुनपुरा /प्रतिनिधिनवयुवक संघ के द्वारा राजकीय मध्य विद्यालय के मैदान मे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल…