बिशुनपुरा संवादाता से सुनील कुमार की रिपोर्ट
हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैह वसल्लम के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मंगलवार को सदर प्रखंड क्षेत्र के बिशुनपुरा स्थित फैजुल इस्लाम कमेटी पिपरी कला, इस्लाहुल कुशलमीन कमेटी मधुरी, अंजुमन कमेटी अमहर,नवाडीह, पथरिया सूखी मोहर्रम इंतजामिया कमिटी द्वारा इस बार भी कौमी मिल्लत बिशुनपुरा गढ़ मुहला से पहलाम को लेकर ताजिया जुलूस निकाला गया।
ताजिया ,सिपर, को आकर्षक ढंग से सजाया संवारा गया था। यह जुलूस धार्मिक झंडों के साथ निकाला गया इसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जुलूस के दौरान चारों ओर या हुसैन की सदाएं गूंजती रही। जुलूस में शामिल लोगों ने हुसैन साहब की शहादत पर गम का इजहार भी किया।युवाओं के जुबान से या अली या हुसैन के नारे निकल रहे थे। ढोल नगाड़े की आवाज से गूंजता रहा। ताजिया जुलूस में शामिल मुसलमान भाइयों के साथ-साथ बूढ़े और बच्चे भी लाठी डंडा और तलवारबाजी की। इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों ने धार्मिक नारा लगाए इसके पूर्व मोहरम इंतजामिया कमेटी द्वारा विशुनपुरा गांधी चौक पर लाठी-डंडे द्वारा खूब करतब दिखाए। इसके बाद नारे लगाते हुए जुलूस महुलि कर्बला पहुंचा। मौके पर प्रखंड के सभी मुहर्रम कमिटी के लोग जुलूस में सामिल थे।
वहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बिशुनपुरा बी डी ओ हिरक मन्ना केरकेटा थाना प्रभारी बुद्ध राम सामद अपने दल-बल के साथ हर चौक चौराहों पर शान्ति ब्यवस्था बनाए रखने को लेकर मौजूद रही। मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप देव, बिशुनपुरा ब्लाक प्रमुख पति चंदन कुमार मेहता, बिशुनपुरा पंचायत मुखिया पति डॉ प्रवीण यादव, समाजसेवी बलराम पासवान, दिनेश यादव, कुंदन चौरसिया, जसवंत रवि, उल्फत अंसारी, हसमत अंसारी, इत्यादि समाज सेवी उपस्थित रहे।
345 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…