बंशीधर नगर (गढ़वा):- विधायक भानु प्रताप शाही की अगुवाई में शुक्रवार को जमा दो उच्च विद्यालय व राजकीय मध्य विद्यालय की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा घोष वादन के साथ विद्यालय प्रांगण से चलकर राष्ट्रीय राजमार्ग 75 से बस स्टैंड अहिपुरवा मोड़, हेन्हो मोड़, धमनी होते हुए भवनाथपुर मोड़ स्थित हनुमान मंदिर तक जाकर वापसी में पूर्व मंत्री स्व गिरवर पांडेय की प्रतिमा स्थल पर आकर समाप्त हुआ। तिरंगा यात्रा में शामिल लोग भारत माता, देश के अमर शहीदों व महापुरुषों के प्रति नारेबाजी कर रहे थे। विधायक भानु प्रताप शाही व वरिष्ठ भाजपाई शारदा महेश प्रताप देव ने तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। अमृत महोत्सव के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान का आह्वान किया है। हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली गई है। मौके पर बीपीओ तहमीना परवीन, शारदा महेश प्रताप देव, प्रधानाध्यापक वीरेंद्र पांडेय, भगत दयानंद यादव, अनिल चौबे, लवली आनंद, रामलला मिश्र, खुश्दिल कुमार सिंह, अमरेंद्र दास, कामेश राम सहित दोनों विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
376 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…