बिशुनपुरा से संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा प्रखंड स्थित गांधी चौक के पास कांग्रेस पार्टी के द्वारा केंद्र सरकार पर महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया ।जिसमें कांग्रेस पार्टी के नेता राज राजेंद्र प्रताप देव उर्फ( बड़े राजा) ने कहा की महंगाई और बेरोजगारी हमारे समाज के लिए बहुत बड़ी चुनौती बनती जा रही है। देश के लोगों के पास भुखमरी जैसी हलात हो गई है ।लेकिन केंद्र की सरकार इस पर चुप्पी साधी हुई है। कांग्रेसी नेता रोहित पांडे ने ग्रामीण जनता को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की बेरुखी रवैया से लोगों की हालत बद से बद्तर हो गई है ।अभी देश की जनता कोरोना जैसी महामारी से गुजरी है और ऊपर से महंगाई और बेरोजगारी की बोझ झेल रही है। उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी के सवाल पर केंद्र की सरकार बोनी नजर आ रही है मौके पर उपस्थित जिला उपाध्यक्ष शैलेश चौबे, 20 सूत्री अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप देव, बबलू पांडे, साकेत सिंह, संजीत पांडे, कृष्ण मुरारी सिंह, दिवाकर शुक्ला, जबीत मेहता, मोबिन अंसारी, देवनारायण मेहता, रविंद्र यादव, अजय शर्मा तथा सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
597 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…