संवाददाता दयानंद यादव की रिपोर्ट
गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड अंतर्गत पंचायत हरिहरपुर डगर मे राम मनोहर लोहिया स्टेडियम टॉप टेन फुटबॉल का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि हरिहरपुर नवनिर्वाचित अनुज कुमार सिंह उर्फ नीजू सिंह व उप मुखिया जगती देवी द्वारा फीता काटकर संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल किक मारकर मैच का उद्घाटन किया और डेवडी और लोहरगाडा के बीच खेला गया जिसमें लोहरगाड़ा के टीम ने डेवडी को एक गोल मार कर विजई हुआ बिजई सदस्यों को युवा समाजसेवी पंकज सिंह बधाई देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद बहुत जरूरी है ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन होने से गांव के युवाओं को प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है कहा कि आज के युवा नासा की ओर भाग रहे हैं खेल के खिलाड़ियों के साथ मानसिक के साथ बौद्धिक विकास होता है इसलिए युवाओं को खेल से ज्यादा से ज्यादा रुचि लेना चाहिए इस खेल को खिलाने वाले सदस्य का नाम इस प्रकार है अध्यक्ष राहुल सिंह उर्फ डबल सिंह उपाध्यक्ष बबलू पायलट सचिव राजन चंद्रवंशी उप सचिव दीपक कुमार कोषा अध्यक्ष नीरज कुमार चंद्रवंशी उप कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार राम सदस्य रितिक चंद्रवंशी सूरज कुमार रोशन कुमार मुकेश कुमार मोहित कुमार छोटू कुमार हरिकुमार सोनू कुमार कमलेश कुमार प्रजापति और सभी सदस्य इस खेल में अहम भूमिका निभाई
2,130 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…