भवनाथपुर से सांवाददाता जितेंद्र कुमार का रिपोर्ट
भवनाथपुर:- नेताजी सुभाष चंद्र बोस क्लब के तत्वाधान में कौनमंडरा गांव में एक दिवसीय कबड्डी बालक एवं बालिका का आयोजन किया गया था जिसमें बालिका वर्ग में कुल 4 टीमें भाग ली थी वही जिसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस क्लब की बालिका टीम चैंपियन हुई और बरवाडी टोला की टीम उपविजेता रही वहीं पुरुष वर्ग में दो वर्गों के बीच मैच हुआ सीनियर वर्ग में टाउनशिप की टीम चैंपियन हुई और उपविजेता नेताजी सुभाष चंद्र बोस क्लब पंडरिया के टीम रही जूनियर वर्ग में बरवाडी टोला के टीम चैंपियन और कोनमंडरा जूनियर टीम उप विजेता बनी मैच का शुभारंभ कैलन पंचायत के मुखिया राज किशोर सिंह जी एवं विधायक प्रतिनिधि भानु गुप्ता जी ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर शुभारंभ किया था विधायक प्रतिनिधि भानु गुप्ता जी ने कहा कि इस तरह के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में कबड्डी मैच का आयोजन होना बहुत ही गौरव की बात है मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस कलब की सभी मेंबर खासकर अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता एवं सभी मेंबर को धन्यवाद देना चाहता हूं कि आप अपने क्लब के माध्यम से इस तरह के आयोजन सुदूरवर्ती क्षेत्रों में कर रहे हैं और यहां के खिलाड़ियों को आगे निकालने का काम कर रहा है यह आप लोग बहुत ही धन्यवाद के पात्र हैं मैं इस क्लब को हमेशा आगे बढ़ाने के लिए हर समय तैयार रहूंगा वहीं कलान पंचायत के मुखिया राज किशोर सिंह जी ने कहा कि हमारा कैलान पंचायत कि कोनमंडरा गांव को आज पूरे झारखंड में जानते हैं इसका अगर पूरा श्रेय है तो अजय कुमार गुप्ता जी का है क्योंकि यह कोनमंडरा गांव के बच्चे को प्रशिक्षण देते हैं और इनके देखरेख में बच्चे आज राष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे हैं और राष्ट्रीय स्तर पर मेडल भी प्राप्त किए हैं यह बहुत ही गौरव की बात है कि हमारा कोनमंडरा गांव के बालक एवं बालिका राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं आज खेल के माध्यम से भी नवाब बना जा सकता है इसलिए मैं सभी गार्जियन से आग्रह करूंगा कि आप लोग अपने अपने बच्चे को चाहे वह बालक हो एवं बालिकाओं दोनों को खेल में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करें क्योंकि आज पढ़ाई के साथ खेल से भी नौकरी पाया जा सकता है इतना ही मैं आप सभी से आगरा करूंगा और मैं हर समय अपने पंचायत के खिलाड़ियों के लिए हर तरह की सहायता करने के लिए तैयार हूं और करता रहूंगा वहीं मंच का संचालन अजय कुमार गुप्ता जी ने किया रेफरी की भूमिका में अनंजय सिंह ,विशाल सिंह, रानी तिग्गा ,बबीता कुमारी, और लक्ष्मी कुमारी ने निभाया इस मौके पर समाजसेवी शंभू उराव जी ,शिवरतन उराव जी विमलेश उराव जी ,बन विभाग के अध्यक्ष रामदास उराव जी, पूजा समूह सहायता के डीलर लल्लू साहू जी, समाजसेवी सुनील पांडे जी, समाजसेवी विपिन सिंह, जी राकेश उरांव ,चंदन उरांव, विकेश , सतन ,शिवरतन उरांव ,संजय प्रजापति जी ,अरुण प्रजापति जी, प्रेमचंद प्रजापति जी रघुनाथ शाह जी और अधिकांश संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे
403 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…