रमना प्रखंड मुख्यालय स्थित भगत सिंह चौक पिपरतर धर्मदेव ठाकूर के आवास में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर सूर्या क्लब के सदस्यों की बैठक सम्पन्न हुई।जिसमें धूमधाम से नवरात्र-दुर्गा पूजा मनाने का निर्णय लिया गया, साथ ही कार्यक्रम अच्छे तरीके से सम्पन्न हो इसके लिए एक पूजा समिति का भी गठन किया गया,जिसमे सर्वसम्मति से हिटलर कुमार को अध्यक्ष, शशि कुमार को सचिव एवं मोनू सिंह को कोषाध्यक्ष सौरभ कुमार को कार्यकारी अध्यक्ष ,सूचना मंत्री लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, व्यवस्थापक सौरभ ठाकुर,राजेश सोनी को उपसचिव एवं अनमोल सोनी को उपकोषाध्यक्ष बनाया गया।इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष हिटलर कुमार ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी सूर्या क्लब के तत्वावधान में भव्य रूप से दुर्गा पूजा उत्सव मनाया जाएगा, जिसमें बंगाल के कारीगरों द्वारा बनाया जाने वाला पूजा पंडाल आकर्षक का केंद्र रहेगा,कहा कि लाइटिंग ,डेकोरेशन एवं ध्वनि विस्तार का भी उचित व्यवस्था की जायेगी।साथ ही सभी भक्तों से भक्ति भाव से इस कार्यक्रम में शामिल होने एवं सहयोग करने का आह्वान भी किया।मौके पर सूर्या क्लब के सदस्य आकाश कुमार, उमाशंकर यादव,बिनय कुमार, मुन्ना सोनी,सुरेंद्र यादव,योगेंद्र यादव,सोनू सोनी,मुन्ना ठाकुर,ब्रजेश कुमार, राकेश कुमार, लालबाबु प्रसाद,धर्मदेव ठाकुर आदि लोग उपस्थित थे।
362 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…