Garhwa news: पूर्व सैनिक की मौत पर गढ़वा में सड़क जाम! परिजनों ने लगाया हत्या की आशंका
गढ़वा नगर नेशनल हाईवे पर पूर्व सैनिक का मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या की आशंका
शनिवार की शाम विकास कुमार सिंह अपने बुलेट से गढ़वा स्थित सहीजना किराए के मकान पर आ रहे थे। उसी दौरान मेराल के अकलवानी में उनका बाईक और शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ दिखा। घटना के कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने विकास को सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर आक्रोशित परिजनों ने गढ़वा सदर अस्पताल के सामने एन एच 75 को जाम कर दिया। गढ़वा थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। बीडीओ कुमुद झा और सीओ मयंक कुमार झा भी पहुंचे। जहां परिजनों से उचित मुआवजा एवं जांच कर कार्रवाई की लिखित आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ।
परिजनों के अनुसार आर्मी से सेवा निर्मित विकास कुमार सिंह ठेकेदारी का कार्य कर रहे थे इन दिनों उनका एक काम मेराल प्रखंड में चल रहा था। मेराल से भी लौट रहे थे उसी दौरान यह घटना हुई है। परिजनों के अनुसार विकास सिंह की मौत दुर्घटना से नहीं हुई है परिजनों का कहना है कि विकास सिंह के सिर्फ माथे में चोट लगी है जबकि माथे में पहने हुए हेलमेट पर जरा सा भी खरोच नहीं है इससे साफ जाहिर होता है कि उनकी हत्या की गई है। परिजनों ने आशंका जताते हुए कहा कि विकास कुमार सिंह की किसी ने हत्या कर दी जिसके बाद शव को सड़क पर फेंक दिया। परिजनों ने पुलिस प्रशासन से हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच करने की मांग की है।
632 total views, 3 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
गिरिडीह से लापता नाबालिग का शव बरामद, इलाके में सनसनीरिपोर्ट देवानंद कुमार शर्मा गिरिडीह जिले…
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…