खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी (गढ़वा) अंबालिका एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित A .P.A.Dपब्लिक स्कूल चौरिया के प्रांगण में देश के प्रथम उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति के जन्मदिन पर विद्यालय परिवार द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस। यह कार्यक्रम डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया गया छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक मिस्टर धनंजय कुमार ने कहा की डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक सकुशल शिक्षक कभी कवि वक्ता तथा शिल्पकार थे उन्होंने अपने राष्ट्र के लिए एक छोटे से प्राइमरी स्कूल से देश सेवा प्रारंभ किया और देश के सबसे सर्वोपरि पद राष्ट्रपति तक पहुंचने में सफल हुए इसलिए उनके पद चिन्हों पर हम सबको चलने की जरूरत है वही विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री शिव कुमार चौधरी कहा की सड़क और शिक्षक एक समान होते हैं सड़क राही के उनके लक्ष्य तक पहुंचा देता है तथा शिक्षक भी विद्यार्थी को उसके लक्ष्य तक पहुंचा देते हैं और गुरु वही का वही रह जाते हैं उन्होंने यह भी बताया शिक्षक एक सर्वोपरि मार्गदर्शक दोस्त और माता पिता के समान होते हैं शिक्षक मोमबत्ती के समान होते हैं जो अपने जलकर दूसरे को प्रकाश देते हैं यू कह लीजिए कि शिक्षा दिए के सामान भी होते हैं जो अपने तालों में अंधकार और दूसरे को प्रकाश प्रदान करते हैं इसलिए शिक्षक सर्वोपरि होते हैंआज जो शिक्षक और शिष्य मे दूरी बन रहा है वह कहीं न कहीं शिक्षक और शिष्य का कमी है वर्तमान समय में जो शिक्षक का आदर भाव मिलना चाहिए वह नहीं मिल पा रहा है इस कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक धनंजय कुमार प्रधानाचार्य श्री शिव कुमार चौधरी शिक्षिका चंचला कुमारी रीमा कुमारी पूजा कुमारी अभिभावक अंतू पटेल सीताराम चौधरी ,सुरेंद्र चौधरी विद्यालय के छात्र छात्राएं एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
600 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…