भंडरिया से संवाददाता सत्येंद्र कुमार केसरी की रिपोर्ट
भंडरिया प्रखंड के नौका प्रभन बाबा मंदिर प्रांगण में करमा पूजा समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न गांव से आए श्रद्धालुओं ने कर्मा डाली की विधिवत पूजा अर्चना की। गांव के बैगा, पाहन, देवार द्वारा कर्मा की डाली गाड़ कर परंपरागत तरीके से पूजा अर्चना कराया ।इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश केसरी ने कहा कि करमा पूजा प्रकृति की पूजा है ।इस पूजा पाठ की परंपरा को कायम रखने की आवश्यकता है ।इस पर्व में लोगों को एक साथ मिलने बैठने के साथ-साथ खुशियाँ मनाने का मौका मिलता है। रामकरेश चौरसिया शिक्षक ब्रह्मदेव सिंह, मुखिया विनय सिंह, विधायक प्रतिनिधि बिरझु सिंह ने सभा को संबोधित किया। इस मौके पर विभिन्न गांव से आए नृत्य मंडली द्वारा ढोल मांदर के साथ नृत्य कर रहे थे। महिलाएं अपने मंडली के साथ नाच रही थी। विभिन्न गांव से आए अलग-अलग नृत्य मंडली एक से बढ़कर एक अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे। करमा पूजा प्रांगण में बाजार लगी थी ।मौके पर करमा पूजा समिति के अध्यक्ष, सचिव ,संयोजक, सांसद प्रतिनिधि रुप निरंजन सिन्हा, ठाकुर प्रसाद महतो, सत्यनारायण प्रसाद गुप्ता ,चंद्रशेखर सिंह, जितेन सिंह सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे
1,194 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…