देवर ने रचाया थी विधवा भाभी से शादी, महिला बनी फिर से विधवा!
विधवा भाभी का देवर ने थामा था हाथ, महिला बनी फिर से विधवा!
विधवा भाभी का देवर ने थामा था हाथ, बना था उसका सहारा, दोनों से 4 बच्चे भी हुए लेकिन एक हादसे में उसकी मौत हो गई। शादी के महज 20 दिन बाद महिला विधवा बनी थी, फिर उसके छोटे देवर ने शादी कर उसका हाथ थामा था… लेकिन एक हादसे में उसकी भी मौत हो गई..
आइए जानते हैं पूरी खबर को
बीते दिनों गढ़वा के कांडी प्रखंड में 4 लोग 11 हजार बिजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सभी को रांची रिम्स रेफर किया गया, इलाज के दौरान 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
कांडी से संवाददाता दयानंद यादव की रिपोर्ट
खबर गढ़वा के कांडी प्रखंड से आई है..
कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बलियारी पंचायत सोनपुरा गांव मे ट्रांसफार्मर के नजदीक अपने खेत में सिंचाई के लिए चार लोग मिलकर बोरिंग कर रहे थे। ठीक ऊपर में 11000 हजार हाई वोल्टेज का तार लगा हुआ था । लोहे के पाइप को ऊपर उठाने के क्रम में पाइप बिजली की तार के संपर्क में आ गया । जिसमें चार व्यक्ति पूरी तरह झुलस गए तथा तुरंत ही निजी वाहन के द्वारा गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
गढ़वा सदर अस्पताल के डॉक्टर ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए चारों व्यक्ति को रांची रिम्स में रेफर कर दिया। रांची रिम्स इलाज के दौरान सोनपुरा गांव निवासी रामजी यादव का 35 वर्षीय पुत्र ऊदल यादव को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया तथा तीन व्यक्तियों को बेहतर इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामदास सिंह यादव रांची हॉस्पिटल में जाकर मृतक के परिवार से मिले और उनका हालचाल लिया साथ ही पोस्टमार्टम कराकर एंबुलेंस के माध्यम से मृतक के पैतृक गांव के लिए भेजा गया हैं । शव को घर आने पर घर में कोहराम मच गया शव को दाह संस्कार सोन नदी में किया गया। मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे युवा राजद जिला अध्यक्ष विनीत कुमार और कांडी प्रखंड अध्यक्ष इमामुद्दीन खान परिजनों को परिवारिक लाभ दिलवाने का ढाढस बांधा । मृतक अपने पीछे तीन लड़की और एक लड़का छोड़कर चला गया। मृतक अत्यंत गरीब परिवार है
1,087 total views, 1 views today