संवादाता दयानंद यादव की रिपोर्ट
कांडी:–कांडी प्रखंड कार्यालय के सभागार में अति महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक प्रधान मंत्री आवास और पंचायत स्वयंसेवकों के बीच प्रधानमंत्री आवास को लेकर 2:30 बजे दिन बुधवार को समीक्षा बैठक की गई जिसमे सभी ईयर के आवास पर चर्चा की गई प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि सभी आवास को जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाय और जो लाभुक 2016 से 2022 तक आवास लिए और कार्य को शुरू नही करने वाले वैसे लाभुक पर व्यक्ति विशेष एफआईआर होगी ऐसा निर्देश सभी पंचांयत स्वयंसेवकों को दिए
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी ने बताया की सभी वैसे लाभुक जो आवास कार्य प्रारंभ नही किए है वैसे लाभुक को चिन्हित कर एफआईआर की जाएगी और बाबा साहेब आंबेडकर आवास को पूर्ण करने पर जोर दिया सभी स्वयंसेवकों को पंचायत वार लक्ष्य दिया गया समीक्षा में उपस्थित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी , प्रखण्ड समन्वयक अजीत कुमार ,प्रखंड लेखापाल प्रधानमंत्रीआवास संजय कुमार रजक पंचायत स्वयंसेवक अनिल राम (अध्यक्ष) मुरारी पासवान मदन गुप्ता,सिताबी यादव, ओमप्रकाश प्रजापति, कुंदन कुमार, राहुल सिंह, अमोल मेहता,नितेश कुमार,उमाशंकर कुमार,निरंजन कुमार, कमल किशोर कुमार तिवारी,सुनंद कुमार,मनोज ठाकुर,केशव दास,इत्यादि
440 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…