बिशुनपुरा से संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय में आंगनबाड़ी सेविकाओं की मीटिंग का आयोजन की गई जिस में आंगनबाड़ी पोषण माह के तहत एक शपथ ग्रहण कराई गई और आंगनबाड़ी सेविकाओं को यह बताया गया कि आप अपने- अपने क्षेत्र में हर व्यक्ति को यह बताएं कि वे जितना भी हो सके घरेलू चीज़ जैसे खाने पिने की सामग्री को प्रयोग में लाएं और स्वस्थ रहें।
वहीं बिशुनपुरा जनप्रतिनिधियों के द्वारा स्वेक्षा से बिशुनपुरा प्रखंड के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों को सहयोग एवम सुचालन केलिए गोद भी लिया गया जिसमें बिशुनपुरा बीस सूत्री अध्यक्ष के द्वारा कोचेया, महुली खुर्द, महुली कला एवम विधायक प्रतिनिधि के द्वारा पंचायत भवन पिपरी कला, पिपरी खुर्द पोखरा टोला, भुइयां टोला पिपरी खुर्द, भूइयांटोला पिपरीकला और अमहर पंचायत बीडीसी के द्वारा सोनडीहा, पचफेड़ी, अमहर तथा उपप्रमुख बिशुनपुरा के द्वारा सारो, मुड़ेहारा सारो, ओढ़या एवम प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष के द्वारा जतपुरा, असनाहा टोला जतपुरा, बटौहा, सारांग केंद्रों को गोद लिया गया।
वहीं मीटिंग में आए नगर परियोजना सीडीपीओ रिना साहू , सुपरवाइजर दीपा कुमारी, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सैलेंद्र देव, प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष दिवाकर शुक्ला, बिशुनपुरा प्रखंड नाजिर, अमहर पंचायत बीडीसी भरदूल चंद्रवंशी उपस्थित रहे।
562 total views, 3 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
गिरिडीह से लापता नाबालिग का शव बरामद, इलाके में सनसनीरिपोर्ट देवानंद कुमार शर्मा गिरिडीह जिले…
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…