Read Time:1 Minute, 6 Second
रमना प्रखंड के सिलीदाग पंचायत में मंगरा विवाटिकर टोला में उरांव समाज के लोगों द्वारा करमा पूजा के शुभ अवसर पर मानर ( वादक) पर थिरकते दिखे l उक्त कार्यक्रम में सिलीदाग पंचायत के मुखिया अनीता देवी द्वारा वहां पहुंचकर उरांव समाज के लोगों को अपने निजी खर्च से एक मानर (वादक) भेंट किया गया तथा वहां के महिलाओं के के साथ झूमर में भी सम्मिलित हुई l जहां मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुरुजदेव पासवान, वार्ड सदस्य शैलेंद्र सिंह विनय ठाकुर ,मुकेश ठाकुर ,उपेंद्र ठाकुर ,अजय मेहता मुकेश ठाकुर सत्येंद्र पाल, मुन्ना राम ,रमेश उरांव जमुना उरांव, सरदार उरांव एवं काफी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष मौजूद थे l
1,363 total views, 1 views today