अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट- रमना प्रखंड के परसवान गांव के ग्रामीणों ने एनएच 75 सड़क के चौड़ीकरण किए जाने को लेकर किए जा रहे भूमि अधिग्रहण, नोटिस वितरण और मानक मुआवजा राशि नियमाकुल नही होने के मामले पर शनिवार को परसवान स्थित चौपाल मे बैठक कर रणनीति पर चर्चा किया।साथ ही त्रुटिपूर्ण नोटिस वितरण, मुआवजा की राशी कम दर्शाने सहित कई विंदूओं पर उपायुक्त गढ़वा को ज्ञापन सौपना का निर्णय लिया।मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण मे जिन जिन लोगों का भूमि अधिग्रहण किया जा रहा वैसे सभी लोगों को नोटिस नही दिया जा रहा है साथ ही जिनको नोटिस दिया गया है उनका भूमि का रकबा घटा दिया गया जबकि नोटिस मे अंकित रकबा से अधिक भूमि अधिग्रहण किया जा रहा वही मुआवजा की राशि भी कम कर के नोटिस भेजा गया है।ग्रामीणों ने कहां इस मसले के सामाधान को लेकर गढ़वा उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा।न्यायोचित कार्रवाई नही होने के स्थित मे चरणबद्घ तरिके से धरना-प्रदर्शन किया जाएगा मौके पर हाजी नशरूदीन अंसारी, फिरोज अंसारी, मुख्तार अंसारी, बीरेंद्र बैठा, नागेन्द्र बैठा, रामधारी बैठा, दिलन सिंह, लक्ष्मी सिंह, लगन बैठा,हनीफ अंसारी, सुजीत कुमार रजक सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे
586 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। रांची वाराणसी इकोनामिक कारिडोर के तहत रमना में…
*एसडीओ ने आदिवासी बहुल बगही टोला में चौपाल लगाकर सुनीं जन समस्याएं**कैंप लगाकर समस्याएं दूर…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के मध्य विद्यालय मानदोहर के प्रधानाध्यापक शिक्षक…
ज़ाहिद फैंस क्लब में नौकरी का शानदार मौका: ऑफिस और फील्ड वर्क के लिए करें…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…