बिशुनपुरा से संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा थाना प्रभारी बुद्ध राम सामद की अध्यक्षता में मॉब लीचिंग एवं बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर थाना परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान बच्चा चोरी को लेकर फैल रहे अफवाह के प्रसार पर रोक लगाने के लिए लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने कहा की बच्चा चोरी के अफवाह से बचें एवं व्यापक स्तर पर लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। आजकल कही से कोई हित नात भी आ – जा रहे हैं तो उनको बच्चा चोर कहके उसके साथ मार पीट कर दिया जा रहा है जो गलत है। वही बीडीओ हीरक मन्ना केरकेटा ने कहा की आजकल सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार बच्चा चोरी की अफवाह व बच्चे की अंग निकाले जाने की फर्जी सूचना तेजी से फैल रहा है जिसे लेकर ग्रामीणों को जागरूक करने की जरूरत है।
जिप सदस्य शंभू राम चंद्रवंशी ने बताया की बच्चा चोरी का मामला केवल अफवाह है , अफवाह फैलाने वाले शरारती लोगों पर प्रशासन की पैनी नजर हैं। प्रमुख दीपा कुमारी ने कहा कि सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, टि्वटर, फेसबुक जैसे प्लेटफार्म पर लोग बचा चोर जैसे अफवाह को ना फैलाएं। हम सभी को इस तरह के अफवाह से बचने की जरूरत है।
इस बैठक में अंचलाधिकारी निधि रजवार, बीडीसी शांति देवी, बीडीसी भरदूल चंद्रवंशी, उप प्रमुख प्रतिनिधि अजय पाल, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी जितेंद्र दीक्षित, समाजसेवी बलराम पासवान, नवल प्रसाद गुप्ता, बिशुनपुरा उप मुखिया मुकेश रवि, प्रमुख प्रतिनिधि चंदन मेहता, सुरेंद्र प्रसाद यादव, लतीफ अंसारी, गयासुद्दीन अंसारी, जितेंद्र यादव, श्यामसुंदर चंद्रवंशी, सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे।
443 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
गिरिडीह से लापता नाबालिग का शव बरामद, इलाके में सनसनीरिपोर्ट देवानंद कुमार शर्मा गिरिडीह जिले…
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…