रंका अनुमंडल से आरती कुमारी की रिपोर्ट
रंका अनुमंडल क्षेत्र के दुधवल पंचायत के मुखिया इजहार अंसारी को रंका थाना पुलिस ने आज अहले सुबह न्यायिक हिरासत में भेजा गया है ।घटना के संबंध में जानकारी देते हुए रंका थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा डालने प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद राम को गाली- गलौज करने तथा अभद्र भाषा का प्रयोग करने आदि मामलों को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के आवेदनोंपरांत न्यायिक हिरासत में भेजा गया है ।रंका थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि रंका थाना कांड संख्या 160/22 भादवि की धारा 341, 323, 353, 504 का मामला दर्ज किया गया है ।क्षेत्र में इस घटना से चर्चा का विषय बना हुआ है ।जैसे ही सुबह इस बात की भनक लोगों को लगी ।लोगों के बीच आग की तरह फैल गयी । वीडियो के संदर्भ में अभियुक्त के द्वारा अनाप-शनाप गाली- गलौज का वीडियो वायरल व्हाट्सएप ग्रुप में रंका में चल रहा है जिसके देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने रंका थाना में मामला दर्ज किया है। इसी मामले के आलोक में थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने आज सुबह दुधवल पंचायत के मुखिया इजहार अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।इधर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद राम का कहना है कि मामला दर्ज किया है ।कार्रवाई करना पुलिस का कार्य है।
412 total views, 2 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
गिरिडीह से लापता नाबालिग का शव बरामद, इलाके में सनसनीरिपोर्ट देवानंद कुमार शर्मा गिरिडीह जिले…
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…