आरती कुमारी की रिपोर्ट
रंका। अनुमंडल क्षेत्र के दूधवल पंचायत के मुखिया इजहार अंसारी ने अपने क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर दक्षिणी वन प्रमंडल पदाधिकारी से मुलाकात कर हाथियों के आतंक से ग्रसित किसानों के मुआवजे की राशि और जान माल की सुरक्षा को लेकर बातचीत की ।
इस क्रम में मुखिया इजहार अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वन प्रमंडल पदाधिकारी से बात सकारात्मक रही है ।उन्होंने ग्रामीणों को हाथियों के द्वारा नुकसान किए गए धान और मकई के खेत के मुआवजा देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जहां *एक एकड़ धान की खेती करने में किसानों को 30 से ₹40000 हजार रूपए लग जाते हैं ,वहां वन विभाग के द्वारा मात्र ₹20000 हजार रूपये देने के प्रावधान है। ऐसी स्थिति में किसानों को प्रत्येक वर्ष नुकसान होता रहा है ,लेकिन वन विभाग इसकी क्षतिपूर्ति कर पाने में अपने आप को अक्षम साबित हुई है ।
चुतरू,बान्दू,अनहर ,बाराडीह ,नगारी, दुधवल, जून ,मखातु गांगूडीह सहित दर्जन भर गांव के लोग हाथियों के आतंक से परेशान हैं।ग्रामीणों ने अपने मुखिया इजहार अंसारी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया था जिसके बाद मुखिया ने किसानों के मुआवजा राशि के लिए दक्षिणी वन प्रमंडल पदाधिकारी से बात करने के लिए अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ गढ़वा गए हुए थे जहां पर दक्षिणी वन प्रमंडल पदाधिकारी ने जान माल के सुरक्षा सहित अन्य बिंदुओं पर मुखिया को आश्वस्त किया है कि लाइट ,टॉर्च और अन्य सामग्री वन विभाग के द्वारा किसानों को मुहैया कराई जाएगी।
रही बात मुआवजे की तो सरकारी प्रावधान के तहत किसानों को मुआवजा एक सप्ताह के अंदर देने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।
श्री अंसारी ने वन प्रमंडल पदाधिकारी से हाथियों के द्वारा किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर जो *चार लाख रुपए की राशि सरकार के द्वारा प्रदान की जाती है उसे बढ़ाकर 10 लाख रुपए देने की मांग की है । जबकि प्रति हेक्टेयर लगे जमीन में खेती बर्बाद होने पर₹50000 रूपए वन विभाग को देने के लिए आग्रह किया है।
इस अवसर पर रंका अनुमंडल के जाने-माने आदिवासी नेता नन्हेश्वर कोरवा, आदिवासी नेत्री कमला सिंह,लखन यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
106 total views, 2 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…