सगमा प्रखण्ड से नूर अंसारी के रिपोर्ट
सगमा हेमन्त सरकार द्वारा 1932 का खतियान व ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण लागू किए जाने पर झामुमो ने खुशी का प्रदर्शन करते हुए पटाखे फोड़े।उपस्थित कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को मिठाई भी खिलाया। इस अवसर पर झामुमो के लोगो ने खुशी मनाते हुए कहा कि हेमन्त सोरेन जो कहते है वो कर के दिखाते है 1932 का खतियान लागू होने से झारखंडियों को रोजगार का अवसर बढ़ेगा वही पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिसत आरक्षण मिलने से उनको रोहगर मिलने में आसानी होगा। आज का दिन झारखण्ड के लिए ऐतिहासिक दिन है पूर्व की सरकार इसे मुदा बनाकर सिर्फ राजनीति रोटियां सेंकने का काम करती रही है मगर हेमन्त सोरेन की सरकार इसे करके दिखा दिया ।इसके लिए हम लोग झारखण्ड सरकार को बधाई देते हैं। इस अवसर पर झामुमो के प्रखण्ड अध्यक्ष जयगोपाल यादव, बिनोद ठाकुर, सुभाष प्रसाद यादव, रामेस्वर यादव, निरपत यादव सहित कई झामुमो के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
484 total views, 1 views today