रंका से आरती कुमारी की रिपोर्ट
बैठक में मुख्य रूप से प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, शिक्षा विभाग से बीपीओ,बीइओ, स्वस्थ विभाग से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, वन विभाग से रेंजर प्रतिनिधि,पशुपालन विभाग के कर्मी,मनरेगा बीपीओ,अंचल निरीक्षक, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी,एसबीआई शाखा प्रबंधक के साथ सभी 20सूत्री सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में अनुपस्थित थाना प्रभारी, ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक रंका,विद्युत विभाग के कनीय अभियंता एवं पेयजल विभाग के कनीय अभियंता को अनुपस्थिति के लिए स्पस्टीकरण का निर्णय लिया गया साथ ही पूर्व के बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारी/कर्मचारी को स्पस्टीकरण का जवाब नहीं देने पर सख्त कार्रवाई का निर्णय लिया गया।
सदस्यों ने बैठक में ग्रामीण बैंक के कैशियर मनोज कुमार दुबे पर ग्रमीणों के साथ गलत व्यवहार की बात आई , शिक्षा विभाग से संबंधित मामले जिनमें सरकारी स्कूल में शिक्षा के स्तर को उठाने के लिए बीईओ को कहा गया साथ ही साथ 20 सूत्री सदस्य दीपक सोनी सलैया में स्थित पुराना स्कूल भवन को अतिक्रमण मुक्त कराकर स्कूल प्रबंधन समिति को सौंपने के लिए कहा गया,स्वस्थ विभाग में ममता वाहन के संचालको द्वारा गलत किलोमीटर लिखकर भुगतान के मामले आने पर रंका प्रखण्ड में चल रहे सभी ममता वाहन की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया।प्रखण्ड समन्वयक आवास को निर्देशित किया गया कि आवास में मनरेगा भुगतान घर के सदस्यों के खाते में हो और बिचौलियों से मुक्त हो। कुल लक्ष्य 2700 के विरुद्ध 2500 आवास का निबंधन कर पहला क़िस्त जारी करने की सूचना उपलब्ध कराई गई।
20 सूत्री सदस्य बजेंद्र चौधरी ने रंका बाजार अतिक्रमण एवं निर्गत की बासगीत पर्चा की सूची की मांग रखी गई। 20 सूत्री सदस्य ओमप्रकाश यादव ने चतकमान स्कूल के प्रधानाध्यापक को कार्य नहीं करने के वजह से वहां से हटाने की मांग रखी।
पलायन रोकने के लिए प्रखण्ड20 सूत्री अध्यक्ष ने प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी से मनरेगा योजनाओं को जल्द अनुमोदन कर कार्य प्रारंभ कराने को कहा साथ ही राशन वितरण को यथाशीघ्र कराने को कहा। अंचल ऑपरेटर ओम प्रकाश को हटाने की मांग भी मुख्य रूप से आया।
बैठक का संचालन 20 सूत्री उपाध्यक्ष कार्तिक पांडेय ने किया।।
259 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…