खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
_खरौंधी ( गढ़वा): प्रखंड अंतर्गत ग्राम चौरिया में स्थित अंबालिका एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित APAD पब्लिक स्कूल चौरिया के प्रांगण में नेहरू युवा केंद्र के बैनर तले भवनाथपुर खरौंधी एवं केतार प्रखंड के एन वाई वी के सामूहिक रूप से छात्र छात्राओं को शिक्षा संगीत एवं खेल के क्षेत्र में बेहतरीन करने वालों को शिक्षण सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया।इस मौके पर खरौंधी प्रखंड के एन वाई वी रंजना कुमारी ने बताया कि इस सुदूरवर्ती क्षेत्र में विद्यालय रहने के बावजूद भी यहां के शिक्षक ने बच्चों को सर्वांगीण विकास करने का प्रेरणा और प्रयास किया है शिक्षा के बिना कुछ भी संभव नहीं है आप लोग हर क्षेत्र में अपना मेहनत कर अच्छा करें हम आप लोगों के साथ हैं हमें जहां जरूरी पड़े बुलाइए मैं आपके साथ खड़ी हूं। वही भवनाथपुर के एन वाई भी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शिक्षा एक कुंजी है जिसे शिक्षा रूपी कुंजी प्राप्त है वह हर जकड़े ताला को खोलकर अमूल्य खजाना तक पहुंच सकता है इसलिए आप लोग हर क्षेत्र में अपना प्रतिभा दिखाएं और अपना गांव घर माता-पिता एवं गुरू और स्कूल का नाम रौशन करें वहीं पर सभी प्रखंड के एनवाई भी शिक्षा संबंधित प्रेरणा छात्र छात्राओं को प्रदान किया इस पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन अनुभवी शिक्षक सह विद्यालय के निदेशक धनंजय कुमार ने की। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिव कुमार चौधरी खरौंधी प्रखंड के एनवाई भी जितेंद्र कुमार मेहता एवं रंजना कुमारी केतार के दिलीप कुमार पासवान एवं रंजना कुमारी भवनाथपुर से धर्मेंद्र कुमार एवं बबीता कुमारी शिक्षक विकास कुमार धनंजय कुमार शिक्षिका चंचला कुमारी रीमा कुमारी एवं पूजा कुमारी अभिभावक अंतू चौधरी सीताराम चौधरी बबीता देवी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।_
454 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…