अखिल झारखंड महिला मोर्चा का गढ़वा प्रखंड सम्मेलन नवादा मोड़ स्थित उमंग वाटिका के सभागार में संपन्न हुई। सम्मेलन की शुरुआत झारखंड आंदोलन के मसीहा स्वर्गीय विनोद बिहारी महतो जी की जयंती के अवसर पर उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई । बिनोद बिहारी महतो ने शिक्षित संगठित एवं स्वाभिमानी समाज की परिकल्पना की थी। सम्मेलन की अध्यक्षता प्रभादेवी एवं संचालन पूजा शर्मा ने किया।
सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के गढ़वा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा उपस्थित थे सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री दीपक शर्मा ने कहा कि हेमंत की सरकार में राज्य में महिलाओं पर अत्याचार काफी तीव्र गति से बढ़ा है यह बहुत ही शर्मनाक बात है। इसलिए आजसू पार्टी आधी आबादी को गोलबंद कर उनके हक अधिकार के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ेगी।
महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंपा देवी ने कहा कि हेमंत की सरकार में महिला बेटी कोई भी सुरक्षित नहीं है। आए दिन अपराध की घटनाएं होते आ रही है। सरकार और प्रशासन इन सभी घटनाओं को लेकर सजग नहीं है। महिलाओं के विकास और उत्थान के लिए सरकार ने कोई पहल नहीं किया जिससे कि महिलाओं में काफी आक्रोश है। आजसू पार्टी हम महिलाओं को एकजुट कर उन्हें संघर्ष के पथ पर आगे बढ़ने की दिशा का काम कर रही है। आगामी 16 अक्टूबर को अखिल झारखंड महिला संघ का जिला सम्मेलन जिला मुख्यालय में आयोजित किए जाएंगे।
हम मिलकर लड़ेंगे और हम सभी आगे बढ़ेंगे।
पार्टी के केंद्रीय सचिव शंकर प्रताप विश्वकर्मा ने कहा कि महिला ही इस सृष्टि के सकती है महिला सशक्त होंगे तो घर सशक्त होगा और जब घर सशक्त होगा तो गांव सशक्त होगा जब गांव मजबूत होगा तो जिला मजबूत होगा और जब जिला मजबूत होगा तो राज्य मजबूत होंगे इसलिए संगठित हो और संघर्ष करें।
सम्मेलन के अध्यक्ष प्रभा देवी अपने अध्यक्षीय भाषण मे कहां कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कमजोर नहीं है परंतु सरकार महिलाओं के विकास के प्रति सजग नहीं है। इसलिए आज हम सभी महिलाओं को जरूरत है एकजुट होकर ग्राम स्तर तक एक मजबूत संगठन बनाने की तब हम सभी महिलाएं मिलकर संघर्ष के पथ पर आगे बढ़ेंगे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से रीता देवी चानिया देवी शाहजहां परवीन मीरा देवी रंभा देवी मीना देवी उर्मिला देवी किरण देवी नगीना बीवी चिंता देवी कमला देवी अंबे भारती तारा कुमारी नीरा देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।
274 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…