*हुसैनाबाद पलामू द गवार ओपी प्रभारी चंदन कुमार शर्मा सभी पूजा पंडाल का जायजा लिए हुसैनाबाद पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट*** हुसैनाबाद दागवार ओपी प्रभारी चंदन कुमार शर्मा सभी पूजा पंडाल का जायजा लेते हुए सभी श्रद्धालुओं से निवेदन किए हैं कमेटी से भी निवेदन किए हैं कि सभी मिलकर मां दुर्गा का पूजा पाठ मनाएं और किसी तरह का लड़ाई झगड़ा नहीं करें अगर लड़ाई झगड़ा करते हुए शराब पीकर कोई भांगड़ई करते हुए पूजा पंडाल के तत्वधान में अगर पकड़े गए तो कानूनी करवाई किया जाएगा सभी से निवेदन किए हैं सभी मिलजुल कर के पूजा पाठ करें दशहरा पर्व सभी से मिलजुल कर रहने के लिए के लिए आता है और किसी तरह का अफवाह ना फैलाएं अफवाह से बचें अफवाह फैलाने वाला को कानूनी कार्रवाई की जाएगी और स भी पूजा पंडाल में उपस्थित पूजा पंडाल के कमेटी सदस्य उपस्थित थे
364 total views, 3 views today