बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा प्रखंड क्षेत्र में मुसलमानों का प्रमुख त्यौहार ईद-ए -मिलाद -उन -नबी का पर्व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर गांव की गलियों और सड़कों पर जुलूस निकाला गया। जुलूस में झंडा ,बैनर लिए लोग नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर, नारे रिसालत या रसूलुल्लाह , हुजूर की आमद मरहबा आदि नारे लगा रहे थे। इस मौके पर पातागड़ा , अमहर, मधुरी, पतिहारी इत्यादि गांव की गलियां और घरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। तथा विभिन्न चौक चौराहों पर हरे -हरे झंडे लगाए गए थे। पतागड़ा ,अमहर, मधुरी, पतिहारी इत्यादि गांव में 12 वें रबी -उल -अव्वल की जुलूस निकाली गई।
ईद -ए -मिलाद -उन -नबी इस्लाम धर्म का सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार है। इस दिन इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था। उनके जन्मदिन को याद करने और खुशी से मनाने के लिए रबी- उल- अव्वल के 12 वें दिन ईद -ए- मिलाद -उन नबी का त्यौहार मनाया जाता है। मोहम्मद साहब इस्लाम धर्म के अंतिम पैगंबर थे। शिया समुदाय का मानना है ,कि इस दिन पैगंबर ने हजरत अली को अपना उत्तराधिकारी चुना था।
आपको बताते चलें कि ईद- ए- मिलाद- उन- नबी के खास मौके पर कई जगहों पर जुलूस निकाले जाते हैं तो कहीं पर मस्जिदों में नमाज अदा की जाती है। इस दिन खास तौर पर मस्जिदों को सजाया जाता है और इस्लाम धर्म का पवित्र ग्रंथ कुरान सब को पढ़ाया जाता है । वही मोहब्बत साहब के संदेशों को प्रसार किया जाता है। इस पर बिशुनपुरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डॉ प्रवीण यादव, पातागडा कला के सदर इसरार हुसैन, उल्फत अंसारी, शौकत अंसारी, सुभान अंसारी, अफजाल अंसारी, कलीम अंसारी, कमरुद्दीन अंसारी, ग्यासुद्दीन अंसारी, अब्बास अंसारी, जावेद अंसारी, अब्दुल रहीम इत्यादि लोग जुलूस में उपस्थित रहे।
330 total views, 3 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…