अखिल झारखण्ड महिला संघ आज पुरे झारखण्ड के सभी जिलों में जिला सम्मेलन का आह्वान किया है। गढवा जिला के मुख्यालय के उमंग वाटिका में सम्मेलन सम्मपन हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता पुर्व जिलाध्यक्ष चम्पा देवी व संचालन प्रभा देवी ने किया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केन्द्रीय सचिव सह गढवा जिला प्रभारी सतीश कुमार ने कहा कि आज महिला जिला सम्मेलन गढवा के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। महिलाएं अपने हक अधिकार व मान सम्मान के लिए संघर्ष के रास्ते आगे बढ़ रही है। राज्य मे लगातार महिलाओं पर जुल्म अत्याचार हो रहा है। हेमंत सरकार मुकदर्शक बनी हुई है। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार की जम कर ढोल पीटी जा रही है मगर सच्चाई से कोशों दुर है। पिछले एक माह से राज्य में राजस्व कर्मचारी हड़ताल पर हैं, बिना कर्मचारी के रिपोर्ट के कोई भी योजना स्वीकृति नही दी जा सकती। छात्रों का नामांकन, भूमी का नामांतरण (दाखिल खारिज) या कोई भी प्रमाण पत्र जारी नहीं की जा सकती है। किसी भी योजना का चेक सिल्लीप नही बन सकती। ये सिर्फ जनता को गुमराह करने के लिए सरकार ड्रामा कर रही है।
गढवा जिला सह प्रभारी इम्तियाज अहमद नजमी ने कहा कि हम सभी सम्मेलन प्रतिनिधि को जोहार करते है और उम्मीद करते है कि गढ़वा शहरी व ग्रामीण महिलाओं का तेजी से संगठन से जुढाव होगा। लगातार राज्य में महिलाओं की हत्या बलात्कार तेजी से बढ़ रही है। सरकार इसे रोकने में नाकाम रही है। महिलाओं की एकजुटता हेमंत सोरेन सरकार को मुँहतोड़ जबाब देगी।
आजसू पार्टी गढवा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने सम्मेलन की सफलता पर शुभकामना देते हुए कहा कि राज्य की दुर्दशा हेमंत सोरेन सरकार मे हो गई है। इनकी तमाम घोषणा घोटाला मे तब्दील हो जा रही है। पिछड़ा वर्ग का आरक्षण को खत्म करने के लिए ये सरकार कोई कोर कसर नहीं
छोड़ रही है। इस सरकार के कुकर्म को बेनकाब करने के लिए महिलाओं की भूमिका अहम हो जाती है।चम्पा देवी जिला अध्यक्ष ने कहा कि हम लडाई के बदौलत गढवा जिला के महिलाओं को मान सम्मान को दिलवाने में कोई कमी नहीं छोडेगी। पंचायत से लेकर जिला के हर गांव व मुहल्ला मे आजसू के कार्यकर्ता आपके बिच रहेंगे।
शंकर विश्वकर्मा केन्द्रीय सचिव ने कहा कि आजसू पार्टी महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए द्ढ संकल्पित है। आज का महिला सम्मेलन महिलाओं को रौशनी देगी।कार्यक्रम में अखिल झारखण्ड महिला संघ के दुर्गावती देवी पुजा शर्मा उर्मिला गुप्ता निरु देवी रिता देवी रंजु देवी मनिकराज देवी देवंती देवी ममता कुमारी मिना देवी फगुनी देवी कीली देवी चनिया देवी रंभा देवी दशरथ चौधरी गोरख नाथ चौधरी निलम देवी संतोष केशरी ने संबोधित किया। कार्यक्रम में निलाम्बर पिताम्बर विश्वविद्यालय के दिक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक पाने वाली प्रिया कुमारी को शाल और बुके देकर सम्मानित किया गया।सम्मेलन मे गढवा जिला के लगभग सभी प्रखंड के सैकडो प्रतिनिधि शामिल हुए। सर्व सम्मति से श्री मती रिता देवी को जिला अध्यक्ष चयनित किया गया।
चम्पा देवी पुर्व जिलाध्यक्ष अखिल झारखण्ड महिला संघ गढवा।
206 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…