भंडरिया से संवाददाता सत्येंद्र कुमार केसरी की रिपोर्ट
करचाली पंचायत के जमौति गांव में आपकी सरकार आपके अधिकार आपके द्वार कार्यक्रम ओका आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न विभाग के करीब एक हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं ।इनमें कई आवेदन का ऑन सपोर्ट निष्पादन कर दिया गया है। वीडियो विपिन कुमार भारती ने कहा कि सरकार द्वारा जनताओं को अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।इस कार्यक्रम में सभी विभाग के अलग-अलग स्टॉल लगाया गए थे। इस में पेयजल, प्रधानमंत्री आवास, जेएसएलपीएस ,वृद्धावस्था पेंशन, चिकित्सा ,जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र , केसीसी, पंप सेट ,पशुधन योजना ,राशन कार्ड, श्रम कार्ड आदि के लिए करीब एक हजार आवेदन प्राप्त हुआ है। इस मौके पर चार किसान को केसीसी ऋण के लिए ऋण स्वीकृति पत्र दिया गया। अंचल पदाधिकारी मदन महली ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों को सीधे लाभ मिल रहा है। इस कार्यक्रम में जनता पहुंचकर अपने काम को आसानी से करा रहे हैं ।उन्होंने कहा कि सभी विभागीय पदाधिकारी यहां मौजूद हैं। आवेदन देने के साथ ही उनका काम किया जा रहा है । साथ ही सभी आवेदन पत्रों को ऑनलाइन कर दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जरुरतमंद लोग राशन कार्ड ,वृद्धा पेंशन, आवास आदि के लिए आवेदन दें।इस मौके पर उप प्रमुख श्रद्धा देवी, जिला परिषद सदस्य हीरवंती देवी, मनरेगा बीपीओ रविशंकर, कंप्यूटर ऑपरेटर संतोष कुमार, प्रियंका कुमारी,प्रीता कुमारी, पंचायत सेवक प्रमा राम, विवेक तिवारी सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।
224 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना -प्रखंड मुख्यालय सहीत आसपास के ग्रामीण इलाकों इन…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…