झारखंड में लगातार ऐसी घटना चली आ रही है, जहां एक युवक का शव रेलवे फाटक के पास से बरामद हुआ है. रामगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार को एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ. शव रामगढ़-गिद्दी सड़क मार्ग पर हेसला रेलवे फाटक के पास बरामद हुआ है. शव की पहचान अरगड्डा निवासी दीपक यादव के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को इसकी जानकारी दे दी है,. रामगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले को लेकर पूछताछ में जुट गयी है।
इधर परिजनों का कहना है कि लाश के मिलने से एक दिन पहले रात में बात हुई थी उसने कहा था कि 4.30 बजे सुबह तक घर पहुंच जाएंगे. फोन पर बस से औरंगाबाद आने का जिक्र किया था. बस से औरंगाबाद से गया और वहां से रामगढ़ आ रहे थे. उसके बाद उनसे संपर्क नहीं हो पाया। इधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वही इस पूरे मामले पर पुलिस हत्या या दुर्घटना को लेकर जांच मे जुटी हुई है।
499 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…