बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के द्वितीय चरण के तहत बिशुनपुरा प्रखंड के सरांग पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में कार्यक्रम शुरुआत जिला परिषद अध्यक्ष शंभू राम चंद्रवंशी, प्रखंड प्रमुख दीपा कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी हीरक मन्ना केरकेट्टा, अंचल अधिकारी निधि रजवार, 20 सूत्री अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप देव,पंचायत मुखिया ब्यूटी सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। जिला परिषद अध्यक्ष शंभू राम चंद्रवंशी ने आयोजित शिविर में आए सभी ग्रामीण जनता का आभार व्यक्त किया। तथा सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए योजनाओं से लाभान्वित होने हेतु आवेदन जमा करने की अपील की। वही प्रखंड प्रमुख दीपा कुमारी ने मंच से आम नागरिकों को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा चलाए जा रहे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की महता के बारे में बताया। प्रखंड प्रमुख ने शिविर में आए लोगों को अपने आवश्यकता अनुसार योजनाओं का चयन कर लाभ लेने हेतु लोगो को आवेदन संबंधित स्टॉल पर जमा करने को कही। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सर्वजन पेंशन योजना, राशन कार्ड निर्माण, मुख्यमंत्री पशुधन योजना एवं ई-श्रम आदि अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं पर जोर देते हुए बताया कि ग्रामीण जनता उक्त योजनाओं का लाभ लेकर सशक्त हो सकते हैं। वहीं उन्होंने ग्रामीणों को संबंधित स्टॉल पर जाकर आवेदन जमा करने को कहा।
अंचलाधिकारी निधि रजवार ने कहा कि सरकार के निर्देश के आलोक में ब्लॉक प्रशासन के द्वारा विभिन्न प्रखंडों/पंचायतों/ग्रामों में जा-जाकर लोगों को योजनाओं के बारे में बतलाया जा रहा हैं ,ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर एक जरूरतमंद तक पहुंचाई जा सके। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि योग्य व्यक्ति सरकार द्वारा चलाये जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन कर सकते हैं अथवा अपनी-अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु आवेदन दे सकते हैं। आपकी समस्याओं के निराकरण एवं सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से विशेष रूप से सरकार आपके द्वार जैसे महत्वकांक्षी कार्यक्रमों का आयोजन कर क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। मौके पर सरांग पंचायत के मुखिया ब्यूटी सिंह, अमहर पंचायत के मुखिया ललित नारायण सिंह, समाजसेवी चंदन कुमार मेहता ,पिपरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अशोक पासवान, पतिहारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना अंसारी, 20 सूत्री उपाध्यक्ष दिवाकर शुक्ला, कांग्रेस कामगार कमेटी के जिला अध्यक्ष भरदुल चंद्रवंशी, यशवंत प्रजापति, अनिल कुमार सिंह, इंद्रदेव प्रसाद गुप्ता, राजेंद्र रजवार, बलिराम सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण जनता उपस्थित थे।
320 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…