खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी(गढ़वा) : बुधवार को राजी पंचायत के ग्रामीणों ने राजी बाजार की 38वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस दौरान बाजार में स्थित शैरी मां के प्रांगण में सामूहिक कथा का आयोजन किया गया। यजमान संजय कुमार दुबे ने भगवान सत्यनारायण का कथा सुनाया। जजमान मोतीलाल पासवान, भगवान दत्त मेहता, नरेश पासवान, शिवनाथ मेहता, हरिवंश पासवान ने सामूहिक कथा सुना।
वही भगवान दत्त मेहता, नरेश पासवान आदि ने बताया आज के 38 वर्ष पूर्व गांव के लोगो की एक बैठक कर राजी में सप्ताह में बुधवार को बाजार लगवाने का निर्णय लिया । इसके लिए गांव के लोगो ने आसपास के दुकानदार से मिलकर राजी बाजार में दुकान लगाने का आग्रह किया। बाजार लगवाने में स्थानीय दुकानदारों का भी भरपूर सहयोग मिला। सभी के सहयोग से राजी में इसके पश्चात बाजार के चौपाल में सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें स्थानीय गायक फरौठा लाल ने एक से एक गीत प्रस्तुत कर सब का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत फरौठा लाल ने “थोड़ा ताली बजा लीजिए, थोड़ा ठुमका लगा लीजिए गाकर किया। इसके पश्चात कई भक्ति तथा भोजपुरी गीत गया। सास्कृतिक कार्यक्रम की शुभारंभ मुखिया पति संतोष कुमार सिंह, वार्ड सदस्य पति मोतीलाल पासवान, भगवान दत्त मेहता ने फीता काटकर किया। इस दौरान बसावन उरांव, राजेश पासवान, राजेश मेहता, अनुज पासवान, स्थानीय पत्रकार आदित्य प्रसाद गुप्ता, कृष्ण साह, मुन्नी लाल सोनी, कुंजू पासवान आदि उपस्थित थे।
442 total views, 3 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…