*
खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी (गढ़वा): भवनाथपुर मुख्य पथ पर अमरोरा प्रेम नगर टोला में सोमवार के शाम के करीब 5 बजे मोटरसाइकिल दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल चालक भवनाथपुर की तरफ से खरौंधी जा रहा था। कि अचानक अमरोरा प्रेम नगर टोला में तीखे मोड़ पर सामने से आ रहे टैंपू से बचने के क्रम में उक्त व्यक्ति गिरकर घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे प्राथमिक उपचार के लिए समुदायक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर भेजा गया। घटना की जानकारी पाकर अंचल निरीक्षक मोजिब खां,कौशलेश शुक्ला, मयंक कुमार घटना स्थल पर पहुँच कर घायल व्यक्ति को इलाज कराने हेतु भवनाथपुर भेजने में सहयोग किया। वही घटना की जानकारी सअनि सुरेंद्र दुबे पहुँच कर घटना के बारे में जानकारी ली एवं मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना ले गये। अंचल निरीक्षक मोजिब खां ने घायल व्यक्ति से पूछताछ किया तो पता चला कि उक्त व्यक्ति भवनाथपुर थाना के बुका गांव का है। वह अपने घर से खरौंधी जा रहा था। मौके पर जितेंद्र प्रसाद यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
255 total views, 1 views today