खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी(गढ़वा) : सोमवार को विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र प्रसाद यादव ने 10+2 उच्च विद्यालय राजी का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में सभी कक्षाएं नियमित रूप से संचालित हो रहे थे। 10+2 उच्च विद्यालय में संचालित मध्य विद्यालय में शौचालय उपयोग लायक नहीं है। सभी छात्र छात्राओं को शौच के लिये बाहर जाना पड़ता है। 10+2 उच्च विद्यालय के बंद कई कमरों में गंदगी फैला हुआ था। बराबर उसकी सफाई नहीं होती है। इसके अलावे विद्यालय में अभी तक प्रतिपूर्ति की राशि वितरण नहीं किया गया है। सिर्फ एक टर्म की राशि का वितरण किया गया है। इसके अलावे विद्यालय के वर्ग एक तथा दो के छात्र छात्राओं के बीच पोशाक का वितरण नहीं किया गया है। प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने बताया पोशाक के लिए बैठक कर सप्लायर को ऑर्डर दे दिया गया है। जैसे ही विद्यालय में पोशाक आ जाते हैं तुरंत उसे वितरण कर दिया जायेगा। विद्यालय में शिक्षकों के अभाव के कारण साइंस वर्ग की पढ़ाई नहीं हो पाती है। जबकि यहां से हाई स्कूल पास होने वाले कई छात्र साइंस वर्ग से पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन शिक्षक के अभाव में उनका पढ़ाई नहीं हो पाता है। साइंस वर्ग के शिक्षक के लिए कई बार विभाग को पत्राचार किया गया लेकिन इस पर कोई पदाधिकारी पहल नहीं किया। जिससे विद्यालय में साइंस वर्ग का भी पढ़ाई शुरू हो सके। विद्यालय के प्रधानाध्यापक को प्रतिपूर्ति की राशि तथा पोशाक को जल्द वितरण करने के लिए बोला गया है। विद्यालय में साइंस वर्ग की पढ़ाई नहीं होती है। इसके लिए पदाधिकारियो से मिलकर विद्यालय में शिक्षक बहाल कराने की मांग करेंगे। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक आलोक चौबे, देवाशीष चौबे, संजय कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, आनंद गुप्ता, घनश्याम शर्मा, पूजा श्रीवास्तव, प्रतिमा कुमारी, प्रबंधन समिति अध्यक्ष उमेश कुमार मेहता सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे।
विधायक प्रतिनिधि के निरीक्षण में क्षतिग्रस्त भवन की मरम्मती में ठिकेदार द्वारा अनियमितता
विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र प्रसाद यादव 10+2 उच्च विद्यालय राजी का निरीक्षण सोमवार को करने पहुंचे थे। राजी विद्यालय का क्षतिग्रस्त लगभग 10 कमरों का मरम्मती का कार्य किया जा रहा था। विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र प्रसाद, प्रधानाध्यापक मनोज कुमार अन्य शिक्षक भवन की मरम्मती कार्य देखने पहुंच गए। भवन मरम्मती कार्य में ठिकेदार द्वारा बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है। स्टुमेट के अनुसार विद्यालय के फर्श तीन इंच ढलाई की जानी है लेकिन 1.5 इंच से 2 इंच तक ही फर्श की ढ़लाई किया जा रहा है। इसके अलावे घटिया सिमेंट एवं बालू का उपयोग किया जा रहा है। जमा दो उच्च एवं मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने बताया इसके पूर्व जो बिल्डिंग बना है। इसी प्रकार का घटिया निर्माण किया गया था। जो छः माह के अंदर ही पूरा फर्श टूट गया है। इसी प्रकार इस विद्यालय के क्षतिग्रस्त भवन का मरम्मती कराया जा रहा है। इसमें ठिकेदार के द्वारा भारी अनियमितता बरती जा रही है। विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र प्रसाद यादव ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा घटिया बालू एवं सिमेंट का उपयोग किया जा रहा है। जल्द ठिकेदार स्टुमेट के अनुसार विद्यालय के फर्श ढलाई तथा मरम्मती का कार्य करे नहीं तो पदाधिकारी से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे।
इस संबंध मे जेई अनूप कुमार दूबे ने बताया कि फर्श की ढ़लाई तीन इंच करना है ।अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो पुनः ढ़लाई करना होगा।
251 total views, 2 views today