गणतंत्र दिवस के अवसर पर चेंबर ऑफ कॉमर्स श्री बंशीधर नगर का चेंबर आंफीस के पास 10:30बजे झंडोत्तोलन किया गया, तत्पश्चात वरिष्ठ व्यवसायियों, जिसमें +60 वर्ष होने पर भी पारिवारिक दायित्वों को निर्वाहन के साथ साथ सामाजिक दायित्वों की पूर्ति में भी उनकी अहम भूमिका है , वैसे लगभग 80 व्यवसायियों को ,तिलक लगाकर ,शांल ओढ़ाकर,प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ,,मौके पर अध्यक्ष शंभूनाथ सौदागर,, सचिव गोपाल जायसवाल,, उपाध्यक्ष ह्रदया नन्द कमलापुरी,, उपाध्यक्ष, उमेश कुमार,, कोषाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश,चुनाव पदाधिकारी, तस्लीम ख़ान,,अनुप निराला,, राहुल जायसवाल, आनंद अग्रवाल, आनंद जायसवाल, दीपक कमलापुरी,दिलू चौबे,भोलू कुमार, संतोष कुमार, बिरेंद्र अग्रहरि,संरक्षक,,रवि प्रकाश,राम प्रसाद,रामजी कांश्यकार, सुरेन्द्र प्रसाद,उदय जायसवाल, सहित काफी संख्या में व्यवसायी मौजूद थे।