कार्यालय-पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल ,गढ़वा सह
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन “प्रकल्प” गढ़वा।
की ओर से गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं।
स्वच्छ गढ़वा सुन्दर गढ़वा
संदेश-2023
26 जनवरी 2023( गणतंत्र दिवस) के शुभ अवसर पर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, गढ़वा-सह जिला जल एवं स्वच्छता मिशन ” प्रकल्प” गढ़वा की ओर से सभी गढ़वा वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
जल जीवन मिशन के तहत *”हर घर नल से जल*”योजन अन्तर्गत गढ़वा जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर को FHTC (चालित नल) के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु गढ़वा जिला का कुल लक्ष्य 2,98,535 अदद है जिसका उपलब्धि बृहत एवं मिनी जलापूर्ति योजना से कुल 85,260 अदद पूर्ण है,
शेष बचे2,13,275 अदद FHTC को पूर्ण करने हेतु 21अदद बृहत जलापूर्ति योजना निर्माणधीन है , एवं 128अदद ग्राम में 1029 अदद निर्माणधीन एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना के विरुद्ध 473अदद पूर्ण है , एवं 04अदद बृहत एवं जलापूर्ति योजना एवं 31अदद कलस्टर 2574 अदद योजना के निविदा प्रक्रियाधीन है ,जिसे वर्ष 2024तक शत- प्रतिशत घर को नल के माध्यम से शूद्ध पेयजल उपलब्ध करा दिया जाएगा ।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा०) के तहत गढ़वा जिले के सभी लक्षित ग्रामो को खूले में शौच से मुक्त किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा०)phase 2के तहत IHHL का निर्माण किया जा रहा है , एवं पुनःछुटे हुए लाभुकों को IHHL विभिन्न दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से आवेदन करने हेतु प्रकाशित किया गया है जिसमें लाभुकों को online हेतु https://sbm.gov.in /sbm phase 2 / homenew.aspx वेवसाईट के लिंक द्वारा आवेदन करने का प्रावधान किया गया है, तथा ग्राम स्तर पर ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन ( SLWM),पर कार्य हेतु सर्वे का कार्य प्रगति पर है , एवं समुदायीक गोबरधन योजना के निर्माण हेतु EOI प्रकाशित है , जिसके तहत 03अदद एजेन्सी /कम्पनी द्वारा भाग लिया गया है , आगे का कार्य प्रकियाधीन है ।
अतः सभी गणमान्यजनो , पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं जल सहिया , आंगनबाड़ी सेविका , सहायिका आदि से अनुरोध है कि अपने बच्चों एवं पुरे परिवार के अच्छे स्वास्थ्य आदि के लिए शौचालय का प्रतिदिन उपयोग करें साथी ही ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन (SLWM),पर तथा अपने अपने घर में नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्धता में अपना सहयोग प्रदान करें।
*।।शुभकामनाओं के साथ।।*
कार्यालय अभियंता- सह सदस्य सचिव
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन प्रकल्प, गढ़वा।
112 total views, 1 views today