*
भवनाथपुर थाने में नव
पदस्थापित थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय के योगदान देने के दूसरे दिन से ही अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कारवाई शुरू कर दी है। इस दौरान भवनाथपुर पुलिस द्वारा रविवार के अहले सुबह सिंघीताली के पटनी दामर में अवैध रूप से बालू उत्खनन कर लाते हुए ट्रैक्टर को पकड़कर थाने लाया गया है। सीओ रामशंकर द्वारा दोनो ट्रैक्टर पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि केतार की ओर से कुछ ट्रैक्टर अवैध बालू लेकर भवनाथपुर की ओर आ रहे है। सूचना के आलोक में पुलिस ने सिंघीताली के पटनी दामर के पास दो ट्रैक्टर को पकड़ा, जिस पर बालू लोड था। जबकि चालक पुलिस को देखते ही गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहे। सीओ के आदेश पर सुसंगत धारा के साथ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
221 total views, 1 views today