*
भवनाथपुर से शिव कुमार की रिपोर्ट
भवनाथपुर विससूत्री अध्यक्ष इन्द्रदेव बैठा का नही रुक रहा है पैसे उगाही का धंधा, पहले प्रखंड कर्मियों से तो अब ग्रामीणों से कर रहे हैं पैसे की उगाही। ताजा मामला थाना क्षेत्र के बुका गांव के पनियाही टोला का है बुका गांव के पनियाही टोला निवासी महेश भुइयां ने बीडीओ जयपाल महतो को मंगलवार आवेदन दे कर विससूत्री द्वारा कूप एवं पशु शेड दिलाने के नाम पर 34500 रुपये लेने की बात कही है। महेश भुइयां ने बताया कि एक साल पूर्व मेरे से विससूत्री ने कूप एवं पशु शेड दिलाने के नाम पर 34500 रुपए लिया था और अभी तक कूप नही दिलाया। जब पूछते है तो आज-कल कर रहा है।वही भवनाथपुर पंचायत निवासी दिनेश पासवान ने बीडीओ से कहा कि मेरे सामने महेश भूइयां ने विस सूत्री अध्यक्ष इंद्रदेव बैठा को 34हजार 500सौ रुपया कूप एवं शेड दिलवाने के नाम पर दिया था। विस सूत्री सदस्य शशि दुबे ने बीडीओ से जांच कर जो भी दोषी है उनपर कार्रवाई कि मांग किया है, कहा कि गरीबों से पैसा लेकर योजना दिलवाने कि बात कही जा रहीं है जिसे सरकार कि छबि खराब हो रहीं है। आपको बता दे कि पूर्व में भी एक जेई से पार्टी के कार्यक्रम कराने के नाम पर पैसे मांग करने की ऑडियो वाइरल हुई थी। इस मामले को लेकर जे ई द्वारा विस सूत्री अध्यक्ष इंद्रदेव बैठा के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी।
इस सम्बंध में पूछे जाने पर विससूत्री अध्यक्ष इन्द्रदेव बैठा ने कहा कि मैं किसी भी तरह का कोई पैसा नही लिया हूँ आरोप झूठा है।
बीडीओ जयपाल महतो से पूछे जाने पर कहा कि महेश भूइया द्वारा आवेदन दिया गया है, जांच के बाद ही कुछ कह सकते है।
119 total views, 1 views today