
भवनाथपुर संवाददाता ओस्ताज अंसारी को रिपोर्ट
भवनाथपुर : सरस्वती पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर स्थानीय थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता भवनाथपुर थाना प्रभारी रजनी रंजन ने की।
बैठक में सरस्वती पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया गया। सभी पूजा समितियों को निर्देश दिया गया कि वे समय-सीमा और प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें। विशेष रूप से ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित लगाया गया है। पूजा पंडालों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम रखने और किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन से सहयोग करने की अपील की गई।
थाना प्रभारी ने कहा कि सरस्वती पूजा खासकर विद्यार्थियों का पूजा है, लेकिन सभी शांतिपूर्ण वातावरण में सरस्वती पूजा मनाए। कहा कि किसी भी तरह की अफवाह से बचे और कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने के साथ ही मूर्ति विसर्जन सूर्यास्त से पूर्व ही करने का आग्रह किया। बैठक में पूजा आयोजकों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर एसआई परवेज आलम, दिनेश सिंह, नारायण प्रसाद, उदय शर्मा, जगबंधु महतो, मुखिया शैलेश चौबे, मुखिया नन्दलाल पाठक , मुखिया बेबी देवी, बीडीसी चन्दन कुमार ठाकुर, समाजसेवी अख्तर अंसारी, मनोज भुईयां, खदेरन बैठा, सुनिल सिंह, विनोद यादव, राकेश रवि, बुचूल राम, ब्रह्मदेव चंद्रवंशी, मंटू गुप्ता, अन्य सैकड़ो समाजसेवी लोग मौजूद थे।


85 total views, 1 views today