✍🏻 गढ़वा ब्यूरो अरमान खान
भवनाथपुर (श्री बंशीधर नगर): स्थानीय बाजार भवनाथपुर बस्ती के मोड़ पर स्थित “Style on Barber” मेंस पार्लर का शुक्रवार को विधिवत शुभारंभ किया गया। पार्लर का उद्घाटन दुकान के प्रोपराइटर प्रिंस ठाकुर के माता-पिता के शुभ हाथों द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन के अवसर पर पार्लर संचालक ने बताया कि यहां ग्राहकों को आधुनिक सुविधाओं से लैस हेयर कट,फ्रेंच हेयर कट,शॉर्ट लेजर कट, म्यूलेट कट,फेस मसाज, बॉडी मसाज,शेविंग, हेयर स्पा के साथ-साथ मेंस ब्राइड मेकअप जैसी विशेष सेवाएं सुलभ दरों पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
दुकान के उपसंचालक कौशल ठाकुर ने कहा कि ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पार्लर में आधुनिक उपकरणों का उपयोग किया गया है, जिससे बेहतर और संतोषजनक सेवा दी जा सके।ग्राहकों को उनके पसंद के अनुसार हर एक सेवा उचित मूल्य पर उपलब्ध कराई जाएगी। उद्घाटन के मौके पर कई स्थानीय युवाओं ने पार्लर की सेवाओं का लाभ उठाया और इसकी सराहना की।
इस अवसर पर उपस्थित रहे मुखलाल ठाकुर, बेलास ठाकुर, सुरेश ठाकुर,सुनील ठाकुर,निर्भय कुमार के साथ साथ क्षेत्र के लोगों ने संचालक को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

