
*सब न्यूज कॉर्डिनेटर हेड दयानंद यादव की रिपोर्ट*
कांडी। उत्तर कोयल जलाशय परियोजना के तहत कोयल नदी पर कांडी प्रखंड अंतर्गत भंडारिया ग्राम में बने भीमबराज से कांडी डिस्ट्रीब्यूटर नहर का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस नहर के माध्यम से कांडी प्रखंड के कई पंचायत में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जाना है। कांडी डिस्ट्रीब्यूटर के अंतर्गत अधिकांश निर्माण कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं जबकि कुछ स्थानों पर कार्य शेष रह गया है। शेष कार्यों के यथाशीघ्र प्रारंभ करने एवं पूर्ण करने के उद्देश्य से उपायुक्त दिनेश यादव की अगुवाई में प्रशासनिक एवं तकनीकी अधिकारियों की टीम ने नहर का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत उपायुक्त दिनेश यादव ने कहा कि कांडी डिस्ट्रीब्यूटर का निर्माण कर शीघ्रताशीघ्र पूर्ण करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, ताकि किसानों के खेत तक समय पर पानी पहुंचाया जा सके। उन्होंने कार्यपालक अभियंता एवं संवेदक को निर्देश दिया कि शेष कार्यों को अभिलंब प्रारंभ किया जाए। जहां भी कोई तकनीकी या प्रशासनिक बाधा हो इसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दी जाए, ताकि समाधान शीघ्र हो सके।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने कहा कि जहां भी कार्य के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने की आवश्यकता होगी, वहां पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और दंडाधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया की नहर निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं होने दी जाएगी।
कांडी डिस्ट्रीब्यूटर के निर्माण पूर्ण होने पर कांडी प्रखंड के कई पंचायत में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी। जिससे क्षेत्र के किसानों को कृषि उत्पादन में बड़ी राहत मिलेगी। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, अपर समाहर्ता राजेश महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार, कांडी बीडीओ राकेश सहाय, कांडी थाना प्रभारी अशफाक आलम, भू-अर्जन पदाधिकारी और जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
