आती ट्रेन के साथ सेल्फी लेना पड़ा भारी, सेल्फी लेने के दौरान चार युवक ट्रेन से कटे.. आइए जानते हैं इस भयावह हादसे को..
मोबाईल की इस दुनिया में सेल्फी लेने की होड़ सी मची हुई है. लोग कहीं भी बस मोबाईल निकालते हैं और सेल्फी लेना शुरू हो जाते हैं। आए दिन सेल्फी लेने के दौरान बड़ी घटनाएं होने की खबर आते रहती है लेकीन इस तरह सेल्फी लेना कम नही हुआ।
खबर के बारे में बताया जाता है सेल्फी के चक्कर में युवकों ने आती हुई जनशताब्दी एक्सप्रेस को नहीं दिखी और ट्रेन ने 4 युवकों को रौंद डाला। शाम करीब पांच बजे चार युवक हाथ में पिस्टल वाला लाइटर लेकर रेलवे ट्रैक पर आए थे. इस दौरान वहां पर सभी बारी-बारी से पिस्टल नुमा लाइटर के साथ वीडियो और सेल्फी ले रहे थे. तभी पीछे से आई ट्रेन की चपेट में चारों युवक आ गए. घटना गुरुग्राम. साइबर सिटी में हुई है। बताया जा रहा है कि चारों युवक एक्टिवा कार से दिल्ली-रेवाड़ी रेलवे रूट पर बसई धनकोट इलाके से सटे रेल लाइन पर पहुंचे. उसी दौरान जनशताब्दी ट्रेन आई और जैसे ही ट्रेन नजदीक आने लगी, वे सेल्फी लेने लगेे. इसी के चलतेे चारों युवक ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई.बता दें कि हादसा इतना खौफ़नाक था कि युवको के शव के हिस्से 500 मीटर तक बिखरे नज़र आ रहे थे.
871 total views, 2 views today